Header Ads

ज्ञान पटल पर विभिन्न ऑनलाइन सेवओं ,लाभ की योजनओं, साहित्य, इतिहास के साथ कम्प्यूटर, मोबाइल व तकनीकी से सम्बन्धित बुनियादी ज्ञान मौजूद है |

रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप की अंतिम तारीख 15 अप्रैल तक बढी

जैसा कि अटकलें लगाई जा रहीं थीं, रिलायंस जियो ने अपनी प्राइम मेंबरशिप हासिल करने प्राइम मेंबरशिप तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी है। साथ ही कंपनी ने जियो प्राइम मेंबर्स के लिए समर सरप्राइज का भी ऐलान किया गया है। इसके तहत तीन महीने की सेवाएं मुफ्त देने की बात कही गई है। जियो ने बताया है कि पिछले एक महीने में उसके 7 करोड़ 20 लाख ग्राहक जियो प्राइम के मेंबर बन गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इतने कम समय में फ्री से पेड सर्विसेज की तरफ आने का यह सबसे बड़ा मामला है।
शुक्रवार शाम जारी बयान में कंपनी की ओर से कहा गया,'जो ग्राहक किसी भी वजह से 31 मार्च तक जियो प्राइम के सदस्य नहीं बन पाए हैं, वे 99 रुपये और जियो के 303 रुपये या किसी अन्य प्लान की पहली खरीद के साथ यह सदस्यता हासिल कर सकते हैं।' जियो के मुताबिक ग्राहकों की अभूतपूर्व मांग को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
जियो ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए जियो समर सरप्राइज का भी ऐलान किया है। इसके तहत जो भी जियो प्राइम मेंबर 15 अप्रैल तक 303 रुपये का प्लान (या उससे ज्यादा का) लेगा, उसे पहले तीन महीने की सर्विसेज फ्री मिलेंगी। ऐसे ग्राहकों का पेड सर्विस प्लान जुलाई से शुरू होगा।

जियो प्राइम के बारे में
कंपनी ने 99 रुपये में जियो प्राइम नाम से एक साल का सब्स्क्रिप्शन ऑफर लॉन्च किया है, जिसे अब 15 अप्रैल तक खरीदा जा सकता है। जियो प्राइम के सब्स्क्राइबर्स 10 रुपये प्रति दिन या 303 रुपये प्रति महीने के रिचार्ज पर अनलिमिटेड डेटा और वॉइस कॉलिंग पा सकेंगे। प्रति दिन 1 जीबी डेटा ही फुल स्पीड पर मिलेगा। इसके अलावा जियो प्राइम सब्स्क्राइबर्स को अन्य रिचार्जों पर भी सामान्य यूजर्स की तुलना में थोड़ा ज्यादा बेनिफिट्स मिलेंगे।

No comments

Powered by Blogger.