Header Ads

ज्ञान पटल पर विभिन्न ऑनलाइन सेवओं ,लाभ की योजनओं, साहित्य, इतिहास के साथ कम्प्यूटर, मोबाइल व तकनीकी से सम्बन्धित बुनियादी ज्ञान मौजूद है |

आधार कार्ड में ऑनलाइन संशोधन कैसे करे

आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज  है जिसे सरकार बहुत सी सेवाओ के साथ जोड़ना चाहती है अगर आपके आधार कार्ड में किसी भी तरह की कोई गलती है तो आप इसे आसानी से सुधार सकते है, इसके लिये आपको जरा भी परेशान होने की जरुरत नहीं है.आधार कार्ड बनाते  समय कुछ गलतिया जैसे नाम, पता, जन्मतिथि या फिर मोबाइल नंबर का गलत  होना एक आम समस्या है, आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार कर सकते है. इसके लिए जरुरी है की आपका मोबाईल नम्बर आधार कार्ड में पहले से अपडेट हो.आधार कार्ड  में संशोधन के लिए सबसे  पहले  https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/ssup-home  पर जाना होगा, जिसमे आधार कार्ड में संशोधन के लिए सबसे निचे दो आप्शन इस प्रकार से होंगे 
To submit your update/ correction request online please  CLICK HERE
To submit your update/ correction request by post please  CLICK HERE to download the correction form
जिसमे हमे सबसे ऊपर वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसमे ऑनलाइन का विकल्प दे रखा है.   जिससे आधार सेल्फ सर्विस अपडेट का पोर्टल इस प्रकार खुल जायेगा -

     
जिसमे हमें अपना आधार नम्बर व टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड भर कर Send OTP के बटन पर क्लिक करना होगा जिससे हमें हमारे रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर 6 अंको का OTP वन टाइम पासवर्ड मिलेगा 
OTP  दर्ज कर  लॉग इन बटन पर क्लिक करे जिससे डाटाअपडेट रिक्वेस्ट का फॉर्म खुल जायेगा , जिसमे संशोधन करना है उस पर टिक मार्क करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे
 जिससे डाटा अपडेट रिक्वेस्ट का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे संशोधन से सम्बन्धित जानकारी दर्ज कर सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट पर क्लिक कर देंगे
जिससे डाटा अपडेट रिक्वेस्ट का प्रिव्यू दिखेगा जिसे सही होने पर प्रोसेस बटन पर क्लिक करे
बाद में  Update Request Confirmation and Document Upload का फॉर्म खुलेगा जिसमे डाक्यूमेंट्स से सम्बंधित दस्तावेजो का चयन कर अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे. अंत में BPO Sevice Provider का चयन कर सबमिट कर दे . आपका आधार कार्ड लगभग 7 - 10 दिन में दस्तावेज वेरिफिकेशन के बाद संशोधित हो जायेगा


पोस्ट के द्वारा आधार कार्ड में सुधार correction by post
  • यदि अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं किया है तो आप पोस्ट के द्वारा भी अपने आधार कार्ड में सुधार करवा सकते है.
  • सबसे पहले आपको एक फॉर्म डाउनलोड कर भरना होगा 
  • आप इस फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रख ले और इसे ध्यान से पड़े इसके सभी बॉक्स ठीक से भरे.
  • आप उसी बॉक्स पर टिक लगाए जिसमें आप बदलाव चाहते है.
  •  इस फॉर्म में एक तरफ इंग्लिश के कैपिटल लेटर भरने है तो दूसरी तरफ लोकल भाषा भरनी है.
  •  उसे डाक द्वारा दिए निचे  गए UIDAI पते पर भेज दे
  • UIDAI,
    Post Box No. 10,
    Chhindwara, Madhya Pradesh
    480001, India
     
    UIDAI,
    Post Box No. 99, Banjara Hills, Hyderabad
    500034,  India

 

No comments

Powered by Blogger.